Admin Login

Rules & Regulation

Rules & Regulation

सामान्य नियम एवं निर्देश


सत्र 1 जून से प्रारम्भ होता है।

प्रवेश के लिए आवेदन महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त विहित प्रपत्र में करना आवश्यक है। आवदेन करते समय अभ्यर्थी को आवदेन प्रपत्र के साथ अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा के अंकपत्र की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना आवश्यक है।

प्रवेश हेतु चयन में राज्य सरकार के नामांकन से संबन्धित नियमों के अनुरूप आरक्षण दिया जाएगा । आरक्षण स्थान प्रवेश हेतु अभ्यर्थी के द्वारा आवदेन प्रपत्र के साथ अंकपत्र एवं जाति प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना आवश्यक है ।

प्रवेश मेधासूची के आधार पर दिया जाएगा । यह अभ्यर्थी के द्वारा समर्पित अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा प्राप्तांक पर आधारित होगा।

प्रवेश के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित प्रमाणपत्र / अभिलेख अनिवार्यतः देना होगा । यह किसी स्थति में वापस नहीं होगा ।

  • अंतिम छोड़े हुए संस्थान का परित्याग प्रमाणपत्र (मूलप्रति)
  • अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा (योग्यता प्रदाय परीक्षा) का अंक पत्र (अभिप्रमाणित 2 प्रति)
  • हाल का खिंचवाया हुआ पासपोर्ट साइज़ का श्याम-श्वेत फोटो -3 प्रति ।
  • जाति आरक्षित अभ्यर्थी
  • जाति प्रमाणपत्र (अभिप्रमाणित प्रति)
  • आय प्रमाणपत्र छः माह के अन्दर का बना हुआ।(जाति एवं आय प्रमाणपत्र प्रखण्ड/अंचल कार्यालय से निर्गत होना चाहिए)

अन्य आरक्षित अभ्यर्थी

संबन्धित आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र (अभिप्रमाणित प्रति)

प्रवेश के समय सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियाँ साथ लाना तथा नामांकन पदाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

प्रवेश हेतु आवेदन/नामांकन प्रपत्र पर अभ्यर्थी के पूर्ण हस्ताक्षर के साथ पिता/माता/अभिभावक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। यदि किसी स्थिति में अभ्यर्थी , पिता/माता/अभिभावक के हस्ताक्षर जालिया गलती पाये गए तो अभ्यर्थी को महाविद्यालय से निष्काषित कर दिया जाएगा ।

समान्यतः संकाय (फ़ैकल्टि) या विषय परिवर्तन नहीं किया जाएगा । अतः अभ्यर्थी संकाय एवं विषय का चयन सोच समझ कर करें ।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य बोर्ड/ परिषद / विश्वविद्यालय से प्रवजन कर आने वाले अभियार्थीयों को नामांकन के समय या महाविद्यालय के द्वारा निर्धारित समयसीमा के अंदर प्रवजन प्रमाणपत्र के अंदर प्रवजन प्रमाणपत्र की मूल प्रति निर्धारित शुल्क के साथ कार्यालय मे जमा करना अनिवार्य है।